रांची. भाकपा माले पार्टी राज्य कार्यालय में बुधवार को भाकपा माले नेता सिंनगी खलखो को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. एक मिनट का मौन रखकर और पुष्प समर्पित कर शोक सभा शुरू की गयी. सिंनगी खलखो का 17 मार्च को निधन हो गया था. इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने सिंगनी खलखो के योगदान को याद किया. कहा कि सिंनगी खलखो के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.
श्रद्धांजलि सभा में इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सुदामा खलखो (सिंनगी खलखो के पति), राज्य सचिव मनोज भक्त, मोहन दत्त, शुभेंदु सेन, एती तिर्की, समर सिन्हा, विजय कुमार, अनीता देवी, सुशीला तिग्गा, मेवा लकड़ा, गीता तिर्की, सपना गाड़ी, सुषमा गाड़ी, सुमी उरांव, जसिंता देंता, जतन नाग, चांदो, बालेश्वर पाहन, लालो, कुमार वरुण, भीम साहू, शनिचरवा उरांव, आरएन सिंह और नंदिता भट्टाचार्य सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है