खलारी. चूरी परियोजना से ट्रक के माध्यम से होनेवाले कोयला उठाव में भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर चूरी कैंटीन में ग्रामीण, ट्रक मालिकों और लिफ्टरों के बीच त्रिपक्षीय बैठक नागेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. त्रिपक्षीय बैठक में नया कोयला बिडिंग से भाड़ा बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया. नया भाड़ा तय करने के लिए छह अगस्त को कोयला लिफ्टरों और ट्रक मालिकों की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में जो भाड़ा निर्धारित किया जायेगा, उसे नये बिडिंग से लागू करने पर सहमति बनी. भाड़ा बढ़ोत्तरी के बाद भी कम भाड़ा देनेवाले लिफ्टरों का काम रोकने का भी निर्णय लिया गया. नागेश्वर महतो ने कहा कि सभी परियोजनाओं से कम भाड़ा में चूरी से काम हो रहा है. जिसके कारण ट्रक मालिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस बार हर हाल में भाड़ा बढ़ोतरी को लागू कराना है. बैठक में नागेश्वर महतो, सुनील सिंह, सोनू पांडेय, मनोज महतो, राजा खान, अर्जुन महतो, अशोक महतो, राजेश महतो, दुर्गा महतो, विकास दुबे, संटू सिंह, गौतम थापा, अजय विश्वकर्मा, राम प्रताप, भोला पांडेय, सतीश चौबे, सचिन बनर्जी, रणविजय सिंह, जुबेर अंसारी, सद्दाम, अनुज दुबे, उदय पांडेय, आदित्य सिंह, सुरेश महतो, सुनील गिरी, नरेश महतो, शमशाद अंसारी, नरेश राम सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें