हजारीबाग में तांडव मचाने वाले टीएसपीसी के 2 उग्रवादियों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

TSPC News: बुढ़मू थाना कांड संख्या 38/25 के आरोपी हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र के हेंदेगिर रेलवे स्टेशन निवासी सुमित लहरी और बुढ़मू थाना क्षेत्र के बिंजा निवासी मनु सिंह उर्फ अभिमन्यू कुमार सिंह को बिंजा गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सुमित लहरी को वर्ष 2024 में बुढ़मू पुलिस ने जेल भेजा था. जेल से निकलने के बाद सुमित लहरी टीएसपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर गंझू के साथ पार्टी में शामिल होकर उग्रवारी घटना को अंजाम देने लगा.

By Mithilesh Jha | June 2, 2025 7:34 PM
an image

TSPC News| बुढ़मू (रांची), कालीचरण : हजारीबाग जिले के कई इलाके में एक के बाद एक लगातार कई कांड को अंजाम देने वाले तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के 2 उग्रवादियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम सुमित लहरी और मनु सिंह उर्फ अभिमन्यू कुमार सिंह हैं. दोनों को एक पिस्टल, 2 कारतूस, एक चिड़िया मारने वाले हथियार और टीएसपीसी के दो पर्चा के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन्हें बिंजा गांव से पकड़ा गया है. इनमें से एक हजारीबाग का रहने वाला है, तो दूसरा रांची जिले का.

रांची के एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देश पर खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर यह कार्रवाई की गयी.

केरेडारी के हेंदेगिर स्टेशन के पास रहता है सुमित

बुढ़मू थाना कांड संख्या 38/25 के आरोपी हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र के हेंदेगिर रेलवे स्टेशन निवासी सुमित लहरी और बुढ़मू थाना क्षेत्र के बिंजा निवासी मनु सिंह उर्फ अभिमन्यू कुमार सिंह को बिंजा गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें : झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी और उनके परिवार को हेमंत सोरेन सरकार से जान का खतरा!

बिंजा क्षेत्र में इलाज करवा रहा था सुमित लहरी

रांची के एसएसपी को सूचना मिली थी कि सुमित बिंजा क्षेत्र में कहीं अपना इलाज करा रहा है. इसी सूचना के आधार पर टीम का गठन कर बिंजा गांव में छापेमारी कर सुमित लहरी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. सुमित लहरी के दाहिने पैर में प्लास्टर लगा था. सुमित की निशानदेही पर बिंजा गांव से ही मनु सिंह उर्फ अभिमन्यू कुमार सिंह को एक पिस्टल, दो गोली, एक चिड़िया मारने वाले हथियार और टीएसपीसी के दो पर्चे के साथ गिरफ्तार किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2024 में सुमित लहरी को बुढ़मू पुलिस ने भेजा था जेल

सुमित लहरी को वर्ष 2024 में बुढ़मू पुलिस ने जेल भेजा था. जेल से निकलने के बाद सुमित लहरी टीएसपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर गंझू के साथ पार्टी में शामिल होकर उग्रवारी घटना को अंजाम देने लगा. सुमित लहरी के विरुद्ध बुढ़मू और बड़कागांव थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या करने, रंगदारी मांगने, गाड़ियों में आग लगाने, तोड़फोड़ करने व गोली चलाकर दहशत फैलाने समेत कई मामले दर्ज हैं.

एरिया कमांडर बना चाहता था सुमित लहरी

एरिया कमांडर दिवाकर गंझू के जेल जाने के बाद सुमित लहरी हेंदेगिर, बिंजा, छापर, उरीमारी, बड़कागांव, पतरातू इलाके में ताबड़तोड़ कई घटनाओं को अंजाम दिया, ताकि उसे एरिया कमांडर बना दिया जाये. इन दोनों के विरुद्ध बड़कागांव थाना में कांड संख्या 187/24, बड़कागांव (उरीमारी) 12/23, 316/24, 71/25, बुढ़मू थाना में कांड संख्या 45/24, 35/25 और 38/25 दर्ज है. इसमें इन पर 27 आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें

सरायकेला में आधी रात को सो रही पत्नी को साबल से मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

खतरे में थी पटना से रांची आ रहे 180 यात्रियों की जान, आसमान में विमान से टकराया पक्षी

Palamu News: 2 हाईवा जलाने के मामले में 5 गिरफ्तार, 2 हथियार और कारतूस बरामद

JEE Advanced में धनबाद के 50 छात्रों का शानदार प्रदर्शन, अभिनित पांडेय को 101वीं रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version