Jharkhand News: आदित्यपुर से ब्राउन शुगर लेकर रांची जा रहे दो अपराधी गिरफ्तार

चौका चौक के पास से पकड़ाये दोनों

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 12:43 PM
an image

Jharkhand News, रांची/आदित्यपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर नशा गिरोह के खिलाफ प्रशासन अभियान चला कर कार्रवाई कर रही है। इसी जांच के क्रम में चौका चौक के पास ओवरब्रिज के नीचे चौका पुलिस ने अंतर जिला ब्राउन शुगर तस्कर हिंदपीढ़ी(रांची) निवासी साकिब खान उर्फ गोलू को उसके साथी पुनदाग (रांची) निवासी फैजल अमीन के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से चार-चार पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह के अनुसार दोनों से पूछताछ में पता चला कि वे इधर–उधर से ब्राउन शुगर खरीदकर उसे अधिक मुनाफा में बेचते हैं. इसके लिए आदित्यपुर आये थे. उन्हें ज्यादा मात्रा में ब्राउन शुगर नहीं मिल पाया, किसी तरह आठ पुड़िया ही मिल पाया. जिसे चार-चार पुड़िया आपस में रखकर वे स्कूटी से रांची लेकर जा रहे थे. श्री सिंह ने बताया कि साकिब खान अंतर जिला ब्राउन शुगर तस्कर है. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. उसके विरुद्ध सुखदेवनगर, लोअर बाजार व जगन्नाथपुर थाने में 2015 से अब तक कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version