Ranchi University News : रांची विवि के मूल्यांकन केंद्र से उत्तरपुस्तिका ले गये बाहर, दो शिक्षक पांच साल के लिए डिबार
रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन से उत्तरपुस्तिकाएं बाहर ले जाने के मामले में विवि प्रशासन ने दो शिक्षकों को पांच वर्ष के लिए परीक्षा के सभी कार्यों से डिबार कर दिया है. उक्त निर्णय शुक्रवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया.
By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:35 AM
रांची. रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन से उत्तरपुस्तिकाएं बाहर ले जाने के मामले में विवि प्रशासन ने दो शिक्षकों को पांच वर्ष के लिए परीक्षा के सभी कार्यों से डिबार कर दिया है. उक्त निर्णय शुक्रवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया.
जांच में सही पाया गया मामला
मूल्यांकन स्थल पर बड़ा पर्स, बैग व झोला ले जाने पर लगा प्रतिबंध
शिक्षकों द्वारा उत्तरपुस्तिका बाहर ले जाने के मामले के बाद से बहुउद्देश्यीय परीक्षा केंद्र में अब कोई भी महिला/पुरुष पीरक्षक बड़ा पर्स/बैग/झोला लेकर मूल्यांकन स्थल पर नहीं ले जा सकेंगे. इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. पर्स/बैग/झोला बाहर में रख कर टोकन प्राप्त करना होगा. केंद्र की तरफ से समान नंबर का टोकन सबंधित पर्स/बैग/झोला में लगा रहेगा व दूसरा टोकन संबंधित परीक्षक को दिया जायेगा. कार्य समाप्त करने के बाद वे अपना सामान वापस ले सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।