यूजीसी सचिव प्रो रजनीश जैन ने बताया कि सभी विवि व उच्च शिक्षण संस्थानों को भी अपने यहां रिक्त स्थानों की जानकारी इस पोर्टल पर दें, ताकि अभ्यर्थी आवेदन भी कर सकें. प्रो जैन ने बताया है कि नेट/सेट व पीएचडी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पहले इस पोर्टल में अपने को रजिस्टर्ड कराना होगा. इसके बाद अॉनलाइन प्रोफाइल बनानी होगी, ताकि नियोक्ता को भी आसानी हो़ अभ्यर्थी की तरह प्रत्येक विवि व उच्च शिक्षण संस्थान को भी इस पोर्टल में अपने को रजिस्टर्ड कराना होगा.
सचिव ने कहा कि इस पोर्टल को अपग्रेड करने का कार्य चल रहा है. द्वितीय चरण में इस पोर्टल पर विवि व उच्च शिक्षण संस्थानों में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए विकल्प दिया जायेगा. विवि व उच्च शिक्षण संस्थान, कर्मचारियों की रिक्तियों से भी संबंधित जानकारी इस पोर्टल पर
विवि कोरोना काल के बेस्ट प्रैक्टिस को अपलोड करें :
कोरोना काल में देश के सभी विवि व उच्च शिक्षण संस्थानों ने कामकाज को आसान करने का तरीका बदला है. अॉनलाइन सहित कई प्लेटफॉर्म के माध्यम से पठन-पाठन, कार्यालय कामकाज या फिर प्रशासनिक कार्य, सेमिनार, कार्यक्रम आदि निबटा रहे हैं. इसके अलावा भी कई नये आइडिया के तहत संस्थानों ने पठन-पाठन व कामकाज किया.
इसे देखते हुए ही यूजीसी ने सभी विवि व उच्च शिक्षण संस्थानों से कहा है कि कोरोना काल में जो भी बेस्ट प्रैक्टिसेस को अपनाया है, उसे यूजीसी के यूनिवर्सिटी एक्टिविटी मॉनिटरिंग पोर्टल पर अपलोड कर दें, ताकि देश के अन्य विवि व संस्थान भी इसे देख कर अपना सकें. प्रो जैन ने सभी विवि के कुलपति को पत्र भेज कर इस पर अमल करने का आग्रह किया है.
Posted By : Sameer Oraon