PMAY-U 2.0: झारखंड में 2029 तक सभी शहरी बेघरों को मिलेगा घर, इस योजना को दी गयी मंजूरी

PMAY-U 2.0: झारखंड के शहरी इलाकों में बेघर लोगों को जल्द ही अपना आवास मिलने वाला है. इसे लेकर सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (पीएमएवाईयू-2.0) के क्रियान्वयन को मंजूरी मिलने वाली है. 2029 तक सभी आवास बनकर तैयार हो जायेंगे.

By Rupali Das | July 17, 2025 9:00 AM
an image

PMAY-U 2.0: झारखंड में 2029 तक शहरी इलाके के सभी बेघरों को घर मिल जायेगा. इसे लेकर बड़ा अपडेट आया है. जानकारी के अनुसार, नगर विकास एवं आवास विभाग राज्य के शहरी स्थानीय निकायों में केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (पीएमएवाईयू-2.0) के क्रियान्वयन को मंजूरी देने जा रहा है.

50 हजार लोगों को घर देने का लक्ष्य

बता दें कि इससे संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया है. यह मिशन 2029 तक सभी पात्र शहरी परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की भारत सरकार की परिकल्पना को आगे ले जाने के लिए है. इस मिशन की निर्धारित अवधि साल 2024 से 2029 तक है. गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष में 50 हजार लोगों को आवास देने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि साल 2029 तक सभी शहरी बेघरों को आवास देने की योजना है.

कौन हैं पात्र लाभार्थी

सूत्रों के मुताबिक, बीएलसी घटक के तहत योजना के लिए पात्र परिवारों को अपनी उपलब्ध भूमि पर नया पक्का आवास बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकाय में भूमि के स्वामित्व प्रमाण सहित आवश्यक दस्तावेजऔर आवेदन जमा करना होगा. इस दौरान भूमिहीन लाभार्थियों के लिए राज्य सरकार अपने खर्च पर परिवार के उत्तराधिकारी को गैर-हस्तांतरणीय भूमि अधिकार (पट्टा) दे सकती है, जिससे उन्हें बीएलसी घटक के तहत पात्र लाभार्थी बनाया जा सकता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्र और राज्य सरकार ने तय की राशि

बताया गया कि इस घटक के लिए केंद्र सरकार ने 1.50 लाख रुपये प्रति आवास का अनुदान निर्धारित किया है. जबकि राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम एक लाख प्रति लाभुक की सहायता निर्धारित की गयी है. वहीं, योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्रांश और राज्यांश की राशि लाभार्थियों को कुल चार किस्तों में (20%, 30%, 40% व 10%) दी जायेगी.

12-18 माह के अंदर पूरा करना होगा काम

इन किस्तों का भुगतान फिजिकल वेरिफिकेशन, जियो टैगिंग और आवास निर्माण के फोटोग्राफ को एक साथ करने के बाद किया जायेगा. बीएलसी के लिए हर आवास का लेआउट बिल्ड-अप एरिया कुल 35.4 वर्गमीटर और कारपेट एरिया 30 वर्गमीटर के आधार पर तैयार किया गया है. इधर, एक घर की कुल अनुमानित राशि 4,44,700 रुपये प्रस्तावित है. केंद्रांश और राज्यांश राशि के बाद कुल योजना लागत की शेष राशि लाभुक अंशदान होगा. बीएलसी के तहत सभी आवासों को केंद्र द्वारा स्वीकृति की तारीख से 12-18 महीने के अंदर पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ें Garhwa Weather: घरों में कैद हुए लोग, 18 घंटे की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदियां उफान पर, देखें PHOTOS

जियो टैगिंग के जरिए किया जायेगा ट्रैक

इस योजना के तहत बनाये जाने वाले घरों की प्रगति को जियो टैगिंग एवं अन्य डिजिटल मानदंडों के माध्यम से ट्रैक किया जायेगा. इस दौरान प्रशासनिक और वित्तीय मामलों पर सभी आवश्यक अनुमोदन (अप्रूवल) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के स्तर पर गठित केंद्रीय स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति (सीएसएमसी) द्वारा किया जायेगा.

जबकि, राज्य स्तर पर मुख्य सचिव और झारखंड सरकार की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति (एसएलएमसीसी) कार्य योजना एवं परियोजनाओं के अनुमोदन के लिए जिम्मेदार होगी. नगरीय प्रशासन निदेशालय को राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी के रूप में कार्य किया जायेगा.

यह भी पढ़ें श्रावणी मेला 2025 का छठा दिन : बाबाधाम में 1.22 लाख और बासुकिनाथ में 83 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

यह भी पढ़ें झारखंड के किसानों का कमाल, 208 करोड़ से अधिक का किया कारोबार, वर्ल्ड बैंक ने की सराहना

यह भी पढ़ें RIMS के सेंट्रल लैब में सामने आ रही कई दिक्कतें, प्रबंधन ने बैठक कर मांगे सुझाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version