पिपरवार. नौ जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को पिपरवार में सफल बनाने को लेकर संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने मंगलवार को सारी ताकत झोंक दी. अशोक पिट ऑफिस, पिपरवार पिट ऑफिस, राजधर साइडिंग, सीएचपी परियोजना कार्यालय व पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष ताबड़तोड़ गेट मीटिंग की गयी. इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में हुई गेट मीटिंग में मोर्चा के नेताओं ने चार लेबर कोड पर चर्चा की. बताया कि इस कानून के लागू हो जाने से मजदूरों व ट्रेड यूनियनों के अधिकार में कटौती हो जायेगी. कोयला कंपनियां मजदूरों से गुलामों की तरह काम लेगी. वक्ताओं ने कहा बुधवार का दिन केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का समय है. उन्होंने मजदूरों से अपनी चट्टानी एकता बनाते हुए बुधवार की हड़ताल को सफल करने का आह्वान किया. संचालन अरविंद शर्मा व अब्दुल्ला अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं में रवींद्रनाथ सिंह, भीम सिंह यादव, कासिम उर्फ मुन्ना, रामू गोप, परमेश्वर गंझू, धनेश्वर गंझू आदि ने संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें