आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल, संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने झोंकी ताकत

नौ जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को पिपरवार में सफल बनाने को लेकर संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने मंगलवार को सारी ताकत झोंक दी.

By JITENDRA RANA | July 8, 2025 7:50 PM
an image

पिपरवार. नौ जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को पिपरवार में सफल बनाने को लेकर संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने मंगलवार को सारी ताकत झोंक दी. अशोक पिट ऑफिस, पिपरवार पिट ऑफिस, राजधर साइडिंग, सीएचपी परियोजना कार्यालय व पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष ताबड़तोड़ गेट मीटिंग की गयी. इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में हुई गेट मीटिंग में मोर्चा के नेताओं ने चार लेबर कोड पर चर्चा की. बताया कि इस कानून के लागू हो जाने से मजदूरों व ट्रेड यूनियनों के अधिकार में कटौती हो जायेगी. कोयला कंपनियां मजदूरों से गुलामों की तरह काम लेगी. वक्ताओं ने कहा बुधवार का दिन केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का समय है. उन्होंने मजदूरों से अपनी चट्टानी एकता बनाते हुए बुधवार की हड़ताल को सफल करने का आह्वान किया. संचालन अरविंद शर्मा व अब्दुल्ला अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं में रवींद्रनाथ सिंह, भीम सिंह यादव, कासिम उर्फ मुन्ना, रामू गोप, परमेश्वर गंझू, धनेश्वर गंझू आदि ने संबोधित किया.

वाहनों से किया गया प्रचार :

जीएम ने की हड़ताल न करने की अपील की :

पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने सभी ट्रेड यूनियन लीडर व मजदूरों से हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इससे देश के विकास में बाधा आयेगी. जीएम ने सभी लोगों से कंपनी के उत्पादन व डिस्पैच को सामान्य बनाये रखने के लिए सहयोग का आग्रह किया.

प्रबंधन ने की हड़ताल को निष्फल करने की तैयारी :-

बीएमएस नहीं होगा हड़ताल में शामिल :

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ पहले ही हड़ताल से बाहर रहने का फैसला ले चुकी है. पिपरवार में नंबर वन यूनियन सीसीएल सीकेएस मानता है कि इस हड़ताल में कोयला मजदूरों के शामिल होने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है.

पिपरवार जीएम ऑफिस सहित कार्यालयों के समक्ष हुई गेट मीटिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version