Political News : अनिल टाइगर की हत्या मामले में सदन में हंगामा, भाजपा के विरोध में मंत्री व विधायक वेल में घुसे
भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर हत्याकांड का मामला गुरुवार को सड़क से सदन तक पहुंचा. भाजपा नेता की हत्या को लेकर विपक्षी दल भाजपा-आजसू और लोजपा आक्रमक दिखे.
By PRADEEP JAISWAL | March 27, 2025 6:21 PM
रांची (ब्यूरो प्रमुख). भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर हत्याकांड का मामला गुरुवार को सड़क से सदन तक पहुंचा. भाजपा नेता की हत्या को लेकर विपक्षी दल भाजपा-आजसू और लोजपा आक्रमक दिखे. सदन के बाहर विपक्ष के विधायक धरना पर बैठे और प्रदर्शन किया. इधर गुरुवार को सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, भाजपा सहित विपक्ष के दूसरे विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. अनिल टाइगर की हत्या को लेकर सरकार को घेरा.
उधर विपक्ष के विधायक भी वेल में घुस गये और रिपोर्टर टेबल पीटना शुरू कर दिया. सदन का माहौल गरमा गया. दोनों ओर से शोर-शराबा शुरू हो गया. हो-हल्ला के बीच स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने 12 बजकर 55 मिनट तक कार्यवाही स्थगित कर दी. पहली पाली में सदन पांच मिनट ही चला. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो इस मामले में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी बातें रखीं. संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सरकार का पक्ष रखा.
कोई बख्शा नहीं जायेगा, कानून व्यवस्था आज से बेहतर कभी नहीं रही : किशोर
हत्या के बाद अनिल टाइगर का चरित्र हनन कर रही है पुलिस : बाबूलाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।