UPSC RTS Exam : 22 मार्च को रांची बंद, 23 को इन इलाकों में निषेधाज्ञा लागू
UPSC RTS Exam : परीक्षा रांची स्थित परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में संपन्न होगी. पहली पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.
By Dipali Kumari | March 20, 2025 4:55 PM
UPSC RTS Exam : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आरटीएस परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की जायेगी. परीक्षा से एक दिन पहले रांची बंद का आह्वान किया गया है. इस कारण रांची में 22 मार्च की रात 12 बजे तक कोई गाड़ी सड़कों पर दिखाई नहीं देंगी. ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. परीक्षा रांची स्थित परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में संपन्न होगी. पहली पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. ऐसे में इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. रांची स्थित सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग पर शनिवार (22 मार्च 2025) को रांची बंद का आह्वान किया गया है. सिरमटोली बचाओ मोर्चा इसका नेतृत्व कर रहा है.
सुबह 6:30 बजे से लागू होगी निषेधाज्ञा
कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न करवाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. रविवार की सुबह 6:30 बजे से शाम 7 बजे तक निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी. निषेधाज्ञा के दौरान पांच या अधिक व्यक्तियों के एक जगह पर जमा होने, लाउडस्पीकर का प्रयोग, लाठी-डंडा या किसी प्रकार का हथियार साथ रखने पर रोक रहेगा. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।