वनवासी कल्याण केंद्र प्रशिक्षण शिविर संपन्न

वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की शैक्षिक इकाइयों के कार्यालय प्रमुखों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हो गया.

By VISHNU GIRI | July 23, 2025 7:31 PM
an image

सिल्ली. सिल्ली के छाता टांड़ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में बुधवार को वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की शैक्षिक इकाइयों के कार्यालय प्रमुखों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हो गया. श्रीहरि वनवासी विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग में 27 विभिन्न स्थानों से 32 कार्यालय प्रमुख शामिल हुए. प्रशिक्षण वर्ग में कार्यालय हेतु आवश्यक पंजी एवं संचिकाओं के बारे में जानकारी, कार्यालय हेतु आवश्यक सुझाव व निर्देश, शुल्क मांग पंजी, रसीद, दैनिक शुल्क संग्रह पंजी, कैश बुक लेखन, लेजर लेखन विधि, आवेदन पत्र, वर्तमान सत्र का अंकेक्षण कार्य सहित कई विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान श्री हरि वनवासी विकास समिति के प्रांत संगठन मंत्री सुशील मरांडी, प्रांत लोक कला प्रमुख देवनंदन सिंह, प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दुबे व विद्यालय सह सचिव विजय कुशवाहा ने संयुक्त रूप से भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया. देवनंदन सिंह ने कहा कि कार्यालय हमारे कार्य की रीढ़ हैं, यह जितना अधिक सुव्यवस्थित रहेगा हमारा कार्य भी सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सकेगा. सुशील मरांडी ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम का कार्य 14 आयामों के माध्यम से जनजाति क्षेत्र में संचालित हो रहा है, और इसके माध्यम से समाज में जागृति लाने का कार्य किया जा रहा है. इसमें औपचारिक विद्यालय की भी भूमिका महत्वपूर्ण है. प्रशिक्षण वर्ग में जगमोहन बड़ाइक, हीरालाल महतो, दीनबन्धु सिंह, पुष्पेंद्र सिंहदेव, दशरथ महतो, परमेश्वर कोइरी आदि शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version