Ranchi news : सभी कुलपति राज्य में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए साथ दें : गवर्नर

राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि राज्य की उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने के लिए अगर सभी विवि के कुलपति साथ दें, तो विश्वास है कि झारखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय राज्य बन सकता है.

By PRADEEP JAISWAL | May 29, 2025 5:13 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि राज्य की उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने के लिए अगर सभी विवि के कुलपति साथ दें, तो विश्वास है कि झारखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय राज्य बन सकता है. उच्च शिक्षा में सुधार के लिए वे हर समय उपलब्ध हैं. राज्यपाल श्री गंगवार गुरुवार को राजभवन में राज्य के सरकारी व निजी विवि के कुलपतियों के साथ बैठक सह परिचर्चा में बोल रहे थे. इसका विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन एवं भारतीय ज्ञान परंपरा था.

झारखंड को एडुकेशन हब के रूप में विकसित करें

राज्यपाल ने कहा कि अब समय है कि हम समस्याओं पर नहीं, समाधानों पर चर्चा करें और ठोस कदम उठायें. झारखंड को एडुकेशन हब के रूप में विकसित करें. राज्य में एक ऐसी शैक्षणिक संस्कृति विकसित की जानी चाहिए, जहां देशभर के विद्यार्थी अध्ययन के लिए आकर्षित हों. शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि ज्ञान, व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण है. यह नीति छात्रों को रटंत प्रणाली से बाहर निकालते हुए नवाचार, कौशल और व्यावहारिक ज्ञान की ओर अग्रसर करती है.

दीक्षांत में भारतीय परिधान अपनायें व छात्रों से राशि न लें : डॉ कुलकर्णी

राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा कि सभी विवि दीक्षांत समारोह में पूर्ववर्ती औपनिवेशिक परिधान के स्थान पर भारतीय परिधान को अपनायें. साथ ही ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि विद्यार्थियों को परिधान के लिए राशि नहीं देनी पड़े. सभी विवि आपस में संवाद बनायें, ताकि जहां किसी संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के उदाहरण हैं. उन्हें अन्य संस्थानों में भी लागू किया जा सके. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए प्रभावी टास्क फोर्स का गठन करने के लिए कहा.

विद्यार्थियों का भी टास्क फोर्स बने : कोठारी

सभी कुलपति ने दिया पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन

इस अवसर पर रांची विवि सहित झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, एमिटि विवि, झारखंड राय विवि, सरला बिरला विवि, उषा मार्टिन विवि, अरका जैन विवि (जमशेदपुर), सिदो कान्हू मुर्मू विवि (दुमका), विनोबा भावे विवि (हजारीबाग) और कोल्हान विवि (चाईबासा) द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version