Video: नौकरी में 75 फीसदी आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक पर बोले जयराम महतो- 100 फीसदी आरक्षण दे सरकार

Video: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में निजी कंपनियों में नौकरी में 75 फीसदी आरक्षण पर रोक लगा दी है. इस पर विधायकों और मंत्रियों की क्या राय है, सुनिए.

By Mithilesh Jha | December 12, 2024 1:49 PM
feature

Video|Jharkhand News|झारखंड में निजी कंपनियों में नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण पर झारखंड हाईकोर्ट की रोक के बाद विधानसभा परिसर में मंत्रियों और विधायकों से सवाल पूछे गए. मंत्रियों ने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कोर्ट के ऑर्डर का अध्ययन करने के बाद सरकार पर इस कोई निर्णय लेगी. वहीं, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के विधायक जयराम महतो ने कहा कि सरकार को इस फैसले के खिलाफ मजबूती के साथ जनहित में कानूनी लड़ाई लड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिनकी जमीनें गईं हैं, नौकरी भी उनको ही मिलना चाहिए. 75 फीसदी तो क्या, अगर सरकार 100 फीसदी आरक्षण देने का कानून बनाती है, तो वह सरकार के साथ खड़े रहेंगे. नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा, ‘हम न्यायादेश की समीक्षा नहीं कर सकते, लेकिन हमारा मानना है कि जो भी कानून बनते हैं, वो जनभावनाओं के अनुरूप बनते हैं. अगर राज्य सरकारें अपने यहां लोगों को रोजगार देने के लिए कोई कानून बनाती हैं, तो यह जनभावना की अभिव्यक्ति है.’ उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले का अध्ययन करने के बाद अगर महसूस हुआ, तो इस जजमेंट के खिलाफ ऊपरी अदालत में सरकार अपील करेगी.

Also Read

Fact Check: बांग्लादेश में मंदिर पर हमला का बताकर पाकिस्तान के पुराने वीडियो को किया Viral

JMMSY: हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां के लिए खोला खजाना, अनुपूरक बजट का आधा से ज्यादा पैसा ‘मंईयां सम्मान योजना’ को

Todays Weather: ठंड ने दिखाया रंग, रांची का तापमान 4 डिग्री गिरा

वित्त के मामले में वित्त मंत्री सबसे कमजोर, इस मंत्री के पास है सबसे ज्यादा बजट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version