रांची के बूटी मोड़ चौक पर पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, SSP ने दिये जांच के आदेश, देखें Pics

रांची के बूटी मोड़ के पास पुलिस कर्मी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने इसे गंभीरता से लिया है. एसएसपी ने जांच के निर्देश दिये हैं. बूटी मोड़ स्थित शिवाजी चौक के पास बाइक सवार अवैध कोयला वाले से पुलिसकर्मी द्वारा पैसा लेने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

By Samir Ranjan | September 18, 2022 4:53 PM
an image

झारखंड की राजधानी रांची के बूटी मोड़ के पास दिनदहाड़े पुलिसकर्मी द्वारा अनोखे अंदाज में रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया है. इस मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने जांच के निर्देश दिये हैं. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

रविवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में रांची के बूटी मोड़ के पास एक पुलिस कर्मी कोयला वाले से पैसा वसूल रहा था. रिश्वत लेने का तरीका भी अनोखा था. बूटी मोड़ के समीप शिवाजी चौक के पास एक बाइक पर अवैध कोयला लादे एक व्यक्ति रुकता है. अपने पॉकेट से रुपये सड़क पर गिराता है. इसी बीच एक पुलिस कर्मी वहां पहुचते हैं और सड़क पर गिराये रुपये को उठाकर अपने पॉकेट में रख लेता है. इस पुलिसकर्मी को भनक भी नहीं लगती कि कोई उसका वीडियो बना रहा है. सबसे आश्चर्य की बात है कि पुलिसकर्मी द्वारा जिस जगह पैसे की वसूली होती है, वो जगह पूरी तरह से CCTV कैमरे की जद में है.

पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत लेने के अनोखे कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रविवार को वीडियो वायरल होने के साथ यह चर्चा का विषय बन गया कि राजधानी की पुलिस रिश्वत लेने के तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. लेकिन, पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत लेने का अनोखा तरीका देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर रिश्वत के अनोखे अंदाज की खूब चर्चा हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद खूब चर्चा हुई. जिस तरह से बाइक सवार अवैध कोयले वाले का बूटी मोड़ के पास रुकना, पुलिस कर्मियों को देखना, थोड़ी देर में अपनी पाॅकेट से रुपये निकाल कर सड़क पर गिरना और पुलिस कर्मी द्वारा उसे उठाकर अपनी पॉकेट में रखने का 22 सेकेंड के इस वीडियो को लेकर काफी मजे लेकर देख रहे हैं. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version