ग्रामीणों ने श्रमदान से सड़क किनारे गड्ढों को भरा

पांच पड़हा व पांच गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क किनारे बने गड्ढाें को मिट्टी डाल कर भर दिया

By PAWAN KUMAR SAHU | May 25, 2025 8:49 PM
an image

प्रतिनिधि, लापुंग.

पांच पड़हा व पांच गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क किनारे बने गड्ढाें को मिट्टी डाल कर भर दिया. गौरतलब हो कि बेड़ो से ककरिया जानेवाली सड़क सरसा जंगल के पास किनारों में काफी गड्ढा हो गया था. जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. रोड किनारे गड्ढा होने से राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे थे. इसी रास्ते जनप्रतिनिधियों का भी आना-जाना होता था, लेकिन उन्होंने सड़क ठीक कराने की कोई पहल नहीं की. मौके पर पड़हा राजा शिवनारायण उरांव, महतो पहान, गोबरा पहान, रमेश उरांव, मुखलाल उरांव, महावीर धान, समीर उरांव, बुधराम पहन, एतवा पहन, भंगा पहन, राम भंडारी, गन्दूर तिर्की, बेनी उरांव, छोटू पहन, बिशु, जौरा, नफिंदर सिंह, राजन, लातरातु पंचायत समिति भोले उरांव, गोपाल, संजय, कर्मा, कुंवर, अनिल, असरनाथ, भिखारी उरांव, अनिल, संजय, ऋतिक, चूमनू, जागरण, बिरसा, बिसराम, गट्टे, मंगर के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version