ग्रामीणों ने एनओसी देने से किया इंकार

अशोक परियोजना प्रभावित गांव झोलनडिहा में ग्रामसभा संगीता उरांव की अध्यक्षता में हुई.

By JITENDRA RANA | April 25, 2025 6:43 PM
an image

प्रतिनिधि, पिपरवार. अशोक परियोजना प्रभावित गांव झोलनडिहा में ग्रामसभा संगीता उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीसीएल व प्रखंड अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से अशोक खदान विस्तारीकरण के लिए एनओसी देने का आग्रह किया. काफी देर तक विचार-विमर्श के बाद ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सीसीएल को एनओसी देने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों की शिकायत थी कि पिछली ग्रामसभा में सर्वसम्मति से पारित 23 सूत्री मांगों को सीसीएल ने नजरअंदाज किया है. सीसीएल अधिकारियों ने ग्रामसभा के फैसले की अवहेलना की है. कहा कि सीसीएल अधिकारियों का यह कहना कि ग्रामीणों की मांगे सीसीएल की पॉलिसी में नहीं है. यह केंद्र सरकार का मामला है. यह बात ग्रामीणों को बरगलाने वाली है. वक्ताओं ने बढ़ी हुई महंगाई के अनुसार जमीन का मुआवजा भुगतान करने की मांग की. अंत में सर्वसम्मति से मांगे पूरी होने तक सीसीएल को भूमि हस्तांतरण के लिए एनओसी नहीं देने का निर्णय लिया गया. संचालन अनिमा उरांव ने किया. मौके पर प्रखंड अधिकारी रवि कुमार, अभय रंजन, सीसीएल अधिकारी मोहन लाल सिंह, महालक्ष्मी कंपनी के अधिकारी विकास तिवारी, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष-सचिव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version