Viral Video: लाइसेंसी राइफल लेकर आया और कुत्ते को मार दी गोली, रांची पुलिस ने किया अरेस्ट

Viral Video: रांची में एक शख्स ने आवारा कुत्ते को गोली मार दी है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए रांची पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी प्रदीप पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. उसकी लाइसेंसी राइफल भी पुलिस ने जब्त कर ली है. ये घटना रांची जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आदर्श नगर एसआरएस पार्क के समीप की है.

By Guru Swarup Mishra | April 8, 2025 8:19 PM
an image

Viral Video: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-रांची जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आदर्श नगर एसआरएस पार्क के समीप सड़क किनारे घूम रहे आवारा कुत्ते को एक शख्स ने गोली मारी दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना पर मौजूद अन्य लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद रांची पुलिस हरकत में आयी और वीडियो के आधार पर आरोपी प्रदीप पांडेय (पिता- स्वर्गीय दयाशंकर पांडेय, आदर्श नगर एसआरएस पार्क) को गिरफ्तार कर लिया और उसकी लाइसेंसी राइफल जब्त कर ली.

पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी


कुत्ते को गोली मारे जाने की जानकारी मिलने पर थाना पहुंचे पशु सुरक्षा गैर सरकारी संस्था के संचालक शिव शंकर के बयान पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद मृत कुत्ते को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ये घटना मंगलवार की सुबह सात बजे की बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें: झारखंड की चरही घाटी में बड़ा हादसा, दो ड्राइवरों की मौत, कई यात्री घायल

लाइसेंसी राइफल से मारी गोली


आरोपी प्रदीप पांडेय लाइसेंसी राइफल लेकर मंगलवार की सुबह सड़क पर निकला और कुत्ते को गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इससे भी जी नहीं भरा तो प्रदीप ने उसके पास जाकर एक और गोली मार दी. उसके बाद वह अपने घर चला गया. सड़क पर कुत्ते का शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने उसे दफना दिया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 1373 माध्यमिक आचार्यों की होगी नियुक्ति, हेमंत सोरेन कैबिनेट की 14 एजेंडों पर मुहर

आरोपी ने बतायी वजह


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद प्रदीप पांडेय को गिरफ्तार कर लिया और हथियार जब्त कर लिया. उन्होंने बताया प्राथमिकी दर्ज की गयी है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी ने पुसिस को बताया कि आवारा कुत्ते राहगीरों को दौड़ाते और काटते थे. इससे गुजरने वाले लोग परेशान हो गए थे. उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था. इससे गुस्से में उन्होंने गोली मार दी.

ये भी पढ़ें: Video: झारखंड दौरे पर आ रहे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, वॉलेंटियर एवं बीएलओ से करेंगे मुलाकात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version