Viral Video: रांची में ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पीटा, होमगार्ड जवान पर पत्थर से हमला, हालत गंभीर
Viral Video: रांची के कटहल मोड़ पर ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. होमगार्ड का एक जवान पत्थर से हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे रिम्स में एडमिट कराया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
By Guru Swarup Mishra | June 9, 2025 3:43 PM
Viral Video: रांची के कटहल मोड़ पर सोमवार को ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं, पत्थर से होमगार्ड के एक जवान पर हमला भी कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स में एडमिट किया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
रांची में ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पीटा, होमगार्ड जवान पर पत्थर से हमला, हालत गंभीर pic.twitter.com/EX8aRSd9SC
ऑटो ड्राइवर के हमले में घायल होमगार्ड जवान का नाम रोहित गंझू है. वह झारखंड के चतरा जिले का रहनेवाला है. बताया जा रहा है कि इलाज के बाद रोहित गंझू का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. डॉक्टरों की निगरानी में उसे अस्पताल में ही रखा गया है.
ऑटो चालकों की दिनदहाड़े दबंगई
41 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि रांची के कटहल मोड़ पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक ऑटो चालक को पकड़कर ला रहे हैं. इसी दौरान चौक पर मौजूद अन्य ऑटो ड्राइवर वहां जुट जाते हैं और ट्रैफिक पुलिकर्मियों के साथ मारपीट करने लगते हैं. कुछ देर के लिए कटहल मोड़ रणक्षेत्र में तब्दील दिखता है. आस-पास से अन्य गाड़ियां गुजर रही हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ ऑटो ड्राइवर मारपीट कर रहे हैं. दिनदहाड़े ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिकर्मियों और होमगार्ड के जवानों के साथ मारपीट की. आखिर में एक ऑटो चालक ने होमगार्ड जवान पर पीछे से पत्थर से सिर पर हमला बोल दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।