हिंदू सशक्त तो देश का होगा कल्याण, जीवन-मूल्यों की होगी प्राण प्रतिष्ठा, रांची में बोले VHP के केंद्रीय मंत्री अंबरीष सिंह

Vishwa Hindu Parishad: रांची में विश्व हिंदू परिषद् की तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का आज रविवार को समापन हो गया. विश्व हिंदू परिषद् (VHP) के केंद्रीय मंत्री सह केंद्रीय संपर्क प्रमुख अंबरीष सिंह ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू सशक्त होगा तो पूरे देश का कल्याण होगा. जीवन-मूल्यों की प्राण प्रतिष्ठा होगी. विश्व ने कोरोना काल में इसका उदाहरण देखा.

By Guru Swarup Mishra | August 3, 2025 5:31 PM
an image

Vishwa Hindu Parishad: रांची-विश्व हिंदू परिषद् (VHP) के केंद्रीय मंत्री सह केंद्रीय संपर्क प्रमुख अंबरीष सिंह ने कहा कि अगर हिंदू सशक्त होगा तो पूरे देश का कल्याण होगा. जीवन-मूल्यों की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसका उदाहरण कोरोना काल में पूरे विश्व ने देखा. विश्व हिंदू परिषद् (Vishwa Hindu Parishad) की स्थापना के 2 वर्ष बाद हिंदू सम्मेलन हुआ. इसमें एक मंच पर सभी संत आए. हिन्द्वः सोदराः सर्वे का मंत्र इस बैठक से निकल कर आया. जन्म के आधार पर भेद-भाव नहीं हो, ऐसे समाज की स्थापना उनका उद्देश्य है. संपूर्ण विश्व ने देखा कि महाकुंभ में 68 करोड़ हिंदू एकत्र हुए, जिसमें कोई जाति नहीं थी. इन सबसे ऊपर उठकर सिर्फ हिन्दू थे. विश्व हिंदू परिषद् की तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के समापन पर वह बोल रहे थे. इस बैठक में विहिप के झारखंड प्रांत के सभी जिलों के विहिप, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी एवं सभी आयाम के प्रांत और जिलों के कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए.

चिंतन का वक्त है-अंबरीष सिंह


विहिप के केंद्रीय मंत्री सह केंद्रीय संपर्क प्रमुख अंबरीष सिंह ने सभी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद् की स्थापना जिस प्रकल्पना के साथ हुई थी, उस पर हम कहां खड़े हैं? उसकी चिंतन करने का समय है. इसकी परिकल्पना की दृष्टि को समझना है. विश्व के अनेक देशों में कई आक्रमण हुए, जिसमें भारत भी है, लेकिन बहुत सारे देश मानचित्र पर दिखते तो हैं परंतु वहां की सभ्यता पूरी तरह समाप्त हो गयी है. भारत का और हिन्दू का संस्कार, संस्कृति और चार धाम यात्रा आज भी है. हमारे पूर्वजों ने जीवन मूल्य की लड़ाई लड़ी. कुछ लोग जागरण कर रहे थे. कुछ लोग लड़ाई लड़ रहे थे. हमारे संस्कार मंदिर के कारण, गौ, गंगा, अर्चक, परिवार व्यवस्था के कारण बचे रहे. उन्होंने कहा कि लड़ाई पहले भी होती थी, परंतु हिंदू हिंदू थे. उनकी पद्धति एक थी. विश्व हिंदू परिषद् की स्थापना हिंदू , हिंदू के रूप में रहे, इसके लिए हुई. हमारी गलती के कारण विहिप की स्थापना हिंदू समाज की अजेय शक्ति खड़ी करने के लिए हुई है.

मौके पर ये थे उपस्थित


प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने अध्यक्षीय संबोधन किया. प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने मंच संचालन तथा नवीन दायित्वों की घोषणा की. बैठक का समापन संगठन की पद्धति के अनुसार पूर्णता मंत्र के साथ संपन्न हुआ. बैठक में प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सहमंत्री राम नरेश सिंह , प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार, प्रांत संयोजक बजरंग दल रंगनाथ महतो, प्रांत मातृ शक्ति प्रमुख दीपा रानी कुंज, प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह, प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख कृष्ण कुमार झा, प्रांत सेवा प्रमुख अजय अग्रवाल, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख प्रकाश रंजन, प्रांत धर्माचार्य प्रमुख जुगल किशोर, प्रांत धर्म प्रसार संजय चौरसिया, प्रांत बाल संस्कार प्रमुख शशि शर्मा, प्रांत सहसंयोजक बजरंग दल जनार्दन पांडेय, प्रांत सेवा सहप्रमुख मनोज चंद्रवंशी, प्रांत सेवा सहप्रमुख विनय गुप्ता, प्रांत दुर्गा वाहिनी सह प्रमुख कीर्ति गौरव, प्रांत सत्संग प्रमुख रंजन कुमार सिन्हा, देवेंद्र गुप्ता, धर्म प्रसार सहप्रमुख सचिदानंद, बजरंग दल महाविद्यालय सह प्रमुख अमर प्रसाद, रामगढ़ जिला मंत्री छोटू गुप्ता, भगीरथ पोद्दार, दानिश पटेल, अनामिका श्रीवास्तव एवं अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Raksha ‍Bandhan 2025 Gift: रक्षाबंधन पर घर बैठे दें अपनी बहनों को शानदार तोहफा, डाक विभाग ने की है ये खास पहल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version