चुनाव आयोग की शानदार पहल, वोटरों को अब महज इतने ही दिनों में वोटर आईडी कार्ड की हो जाएगी डिलीवरी
Voter ID Card Delivery: चुनाव आयोग (भारत निर्वाचन आयोग) अब 15 दिनों के भीतर वोटर आईडी कार्ड की डिलीवरी करेगा. वोटरों को मतदाता सूची में अपडेट होने के 15 दिनों के भीतर उनके वोटर आईडी कार्ड मिल जाएंगे. EPIC बनाने से लेकर डाक विभाग के माध्यम से मतदाताओं तक EPIC की डिलीवरी तक हर चरण की ट्रैकिंग की जाएगी. वोटरों को प्रत्येक चरण में SMS के माध्यम से सूचनाएं मिलेंगी.
By Guru Swarup Mishra | June 18, 2025 6:18 PM
Voter ID Card Delivery: रांची-वोटरों (मतदाता) की सुविधाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने शानदार पहल की है. इसके तहत अब महज 15 दिनों में ही वोटर आईडी कार्ड की डिलीवरी कर दी जाएगी. मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) की तेज डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) शुरू की है. इसके तहत मतदाता सूची में किसी तरह का अपडेट, जिसमें नए मतदाता का नामांकन या मौजूदा मतदाता के किसी भी विवरण में बदलाव शामिल है. 15 दिनों के भीतर EPIC की डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ-साथ चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर संधू और डॉ विवेक जोशी द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए यह पहल की गयी है.
ऐसे होगी ट्रैकिंग
नई प्रणाली निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ERO) द्वारा EPIC बनाने से लेकर डाक विभाग (DoP) के माध्यम से मतदाताओं तक EPIC की डिलीवरी तक, हर चरण की वास्तविक समय पर ट्रैकिंग की जाएगी.
मतदाताओं को प्रत्येक चरण में SMS के माध्यम से सूचनाएं मिलेंगी. इससे उन्हें उनके EPIC की स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहेगी. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अपने हाल ही में लॉन्च किए गए ECINet प्लेटफॉर्म पर एक IT मॉड्यूल पेश किया है. सहज डिलीवरी के लिए डाक विभाग (DoP) के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (API) को ECINet के साथ एकीकृत किया जाएगा. पिछले चार महीने में चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधाओं को लेकर कई पहल की है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।