रांची. झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आज है. 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में 1.23 करोड़ मतदाता अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे. सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. वहीं दूरी और सुरक्षा की दृष्टि से चयनित 31 बूथों पर सुबह सात से चार बजे तक ही मतदान होगा. दूसरे चरण का यह चुनाव इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए सत्ता तक पहुंचने का रास्ता तय करेगा. यह चुनाव दोनों गठबंधन के सहयोगी दलों के लिए भी अहम है. दूसरे चरण में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस और माले को दम लगाना होगा. वहीं एनडीए में आजसू पार्टी की परीक्षा है.
संबंधित खबर
और खबरें