Waqf Law Protest: वक्फ कानून अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला, 11 मई को रांची में होगा सेमिनार

Waqf Law Protest: वक्फ कानून के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं मजलिसे उलेमा की संयुक्त बैठक मौलाना उजैर कासमी की अध्यक्षता में हुई. इसमें वक्फ कानून को निरस्त करने के लिए सभी को एक मंच पर आने की अपील की गयी. वफ्फ कानून के विरोध में अल्पसंख्यक अधिकार मंच 11 मई को रांची में सेमिनार का आयोजन करेगा. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार का रवैया अल्पसंख्यक विरोधी है.

By Guru Swarup Mishra | April 13, 2025 6:41 PM
an image

Waqf Law Protest: रांची-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय के सभागार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं मजलिसे उलेमा झारखंड की संयुक्त बैठक मौलाना उजैर कासमी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वफ्फ बोर्ड के सदस्य अबरार अहमद, कलाम रशीदी, बुद्धिस्ट सोसाइटी, भाकपा माले, टीएमसी समेत कई संगठनों के पदाधिकारी वफ्फ कानून के विरोध में एकजुट हुए. वक्ताओं ने कहा कि वफ्फ संशोधन कानून के जरिए केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला किया है. वफ्फ बोर्ड की जमीन को अपने कॉरपोरेट दोस्तों को देने के लिए सरकार योजना बना रही है.

अल्पसंख्यक अधिकार मंच करेगा सेमिनार

देश में सेना की जमीन हो, गैरमजरूआ हो या केशर हिंद की जमीन हो या भूदान की जमीन हो. इन जमीनों पर कॉरपोरेट घराने की नजर है. इसीलिए अपने कॉरपोरेट दोस्तों को खुश रखने के लिए मोदी सरकार ने सबसे पहले निशाना अल्पसंख्यकों को बनाया है. सर्वसम्मति से तय किया गया कि अल्पसंख्यक अधिकार मंच झारखंड की ओर से 11 मई को रांची में सेमिनार का आयोजन कर आंदोलन तय किया जाएगा. नेताओं ने झारखंड सरकार से आग्रह किया है कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इस कानून को निरस्त करें.

ये भी पढ़ें: रांची के दशम जलप्रपात की BLO दीदियां अब दिल्ली में देंगी ट्रेनिंग, CEC ज्ञानेश कुमार ने की सराहना

एक मंच पर आने की अपील

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव कॉमरेड डी राजा एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्य एके रशीदी ने सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है कि इस कानून को निरस्त किया जाए. सभी संगठनों के नेताओं ने सभी धर्म के माननेवाले लोगों से अपील की है कि एक मंच पर आएं और वफ्फ कानून को निरस्त करने के लिए पहल करें.

मौके पर ये थे मौजूद

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, बुद्धिस्ट सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैनेंद्र तथागत, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव इम्तियाज खान, मौलाना अजहर कासमी, भाकपा माले के भुवनेश्वर केवट, टीएमसी के राज्य सचिव दयानंद सिंह, मोहम्मद गुलरेज अंसारी, कलाम रशीदी, इम्तियाज भाई, अजय सिंह, जुबेर भाई, इबरार जॉन, मोहम्मद अहमद सहित कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड टूरिज्म रोड शो-2025 कोलकाता में ही क्यों? पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कर दिया खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version