खलारी. झारखंड में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, व्यापक भ्रष्टाचार और जनकल्याणकारी योजनाओं की विफलता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी खलारी मंडल ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गंझू ने किया, वहीं मंडल प्रभारी मनोज वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने राज्य की हेमंत सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं और अपराधियों का मनोबल चरम पर है. उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है. किसानों की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए कहा कि धान क्रय के नाम पर किसानों को ठगा गया है. कुछ की खरीद हुई भी, तो अब तक उनका भुगतान नहीं हुआ है, जबकि फिर से खेती का मौसम आ गया है. प्रदर्शन में मनोज वाजपेयी, प्रीतम साहू, जिप सदस्य सरस्वती देवी, अनिल कुमार गंझू, रामसूरत यादव, फुलेश्वर महतो, श्यामसुन्दर सिंह, विकासकुमार सिंह, भरत रजक, विकास दुबे, कार्तिक पांडेय, शशि पांडेय, आनंद सिंह आदि शामिल हुए. प्रदर्शन के अंत में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने अंचल अधिकारी प्रणव अंबष्ट को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से कई अहम मांगें रखीं.
संबंधित खबर
और खबरें