रांची में गर्मी से सूख रहा बोरिंग का पानी, कई इलाकों में जल संकट, टैंकर पर निर्भर हुए लोग

Water crisis in Ranchi: राजधानी रांची में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. अप्रैल माह के अंत तक शहर में जल संकट से जूझ रहे इलाकों में तेजी से वृद्धि हुई है. अभी इन इलाकों में रांची नगर निगम द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है.

By Rupali Das | April 27, 2025 9:47 AM
feature

Water crisis in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में अप्रैल महीने के अंत तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. इससे लोग काफी परेशान नजर आए. बढ़ते तापमान के साथ शहर के कई इलाकों का जलस्तर भी तेजी से नीचे जा रहा है. स्थिति ये हो गयी है कि रांची के अनेकों मुहल्लों में बोरिंग का पानी सूख रहा है, जिससे बढ़ती गर्मी में जल संकट के आसार बन गए हैं. तापमान में वृद्धि के कारण रांची नगर निगम की तरफ से जलापूर्ति के लिए बनवाये गये एचवाइडीटी और मिनी एचवाइडीटी स्त्रोत भी लगभग सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं.

इस हालात में प्रभावित क्षेत्रों के लोग पानी के लिए अब पूरी तरह नगर निगम के टैंकर पर आश्रित हो गये हैं. वहीं, जल संकट से जूझ रहे लोगों का कहना है कि टैंकर फिलहाल राहत पहुंचा रही है. लेकिन इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सभी प्रभावित इलाकों में सप्लाई पाइपलाइन के जरिए नियमित जलापूर्ति करने की जरूरत है.

Also Read: रांची में अपने घर का सपना होगा पूरा, नगर निगम ने शुरू की इस लाभकारी योजना की आवेदन प्रक्रिया

नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

वहीं, रांची नगर निगम ने तपती गर्मी में जल संकट से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 18005701235 जारी किया है. किसी भी इलाके में जल संकट की स्थिति होने पर लोग इस नंबर के माध्यम से तत्काल रांची नगर निगम से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत दर्ज करवाने पर नगर निगम की ओर से प्रभावित इलाकों में टैंकर भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

जल संकट प्रभावित इलाकों का बढ़ा दायरा

जानकारी के अनुसार, अप्रैल माह में जल संकट से प्रभावित इलाकों में तेजी से इजाफा हुआ है. महीने की शुरुआत में नगर निगम केवल 52 मुहल्लों में टैंकर से पानी पहुंचा रहा था. लेकिन अप्रैल खत्म होते तक यह संख्या बढ़कर 94 हो गई. फिलहाल, जिन इलाकों में नगर निगम टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है, उनमें इरगुटोली, स्वर्ण जयंती नगर, बसंत विहार, गंगानगर, शिवपुरी नगर, महावीर नगर लोवाडीह, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, किशोरगंज, बरियातू आदिवासी मैदान, एजी कॉलोनी, लालपुर काली टावर, प्लाजा चौक, हिंदपीढ़ी, इलाही नगर, धुर्वा का इंदिरा नगर, अपर हटिया, बिरसा नगर और हरिओम नगर आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.

Also Read: झारखंड में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे 7 पाकिस्तानी नागरिक, गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version