इस हालात में प्रभावित क्षेत्रों के लोग पानी के लिए अब पूरी तरह नगर निगम के टैंकर पर आश्रित हो गये हैं. वहीं, जल संकट से जूझ रहे लोगों का कहना है कि टैंकर फिलहाल राहत पहुंचा रही है. लेकिन इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सभी प्रभावित इलाकों में सप्लाई पाइपलाइन के जरिए नियमित जलापूर्ति करने की जरूरत है.
Also Read: रांची में अपने घर का सपना होगा पूरा, नगर निगम ने शुरू की इस लाभकारी योजना की आवेदन प्रक्रिया
नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
वहीं, रांची नगर निगम ने तपती गर्मी में जल संकट से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 18005701235 जारी किया है. किसी भी इलाके में जल संकट की स्थिति होने पर लोग इस नंबर के माध्यम से तत्काल रांची नगर निगम से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत दर्ज करवाने पर नगर निगम की ओर से प्रभावित इलाकों में टैंकर भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
जल संकट प्रभावित इलाकों का बढ़ा दायरा
जानकारी के अनुसार, अप्रैल माह में जल संकट से प्रभावित इलाकों में तेजी से इजाफा हुआ है. महीने की शुरुआत में नगर निगम केवल 52 मुहल्लों में टैंकर से पानी पहुंचा रहा था. लेकिन अप्रैल खत्म होते तक यह संख्या बढ़कर 94 हो गई. फिलहाल, जिन इलाकों में नगर निगम टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है, उनमें इरगुटोली, स्वर्ण जयंती नगर, बसंत विहार, गंगानगर, शिवपुरी नगर, महावीर नगर लोवाडीह, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, किशोरगंज, बरियातू आदिवासी मैदान, एजी कॉलोनी, लालपुर काली टावर, प्लाजा चौक, हिंदपीढ़ी, इलाही नगर, धुर्वा का इंदिरा नगर, अपर हटिया, बिरसा नगर और हरिओम नगर आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.
Also Read: झारखंड में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे 7 पाकिस्तानी नागरिक, गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट