सड़क में जमे पानी की निकासी अपनी नाली से नहीं करने दे रहा रेलवे

खलारी ओवरब्रिज से सटे शहीद चौक की ओर जानेवाली सड़क पर जलजमाव

By DINESH PANDEY | July 27, 2025 7:42 PM
an image

खलारी. खलारी ओवरब्रिज से सटे शहीद चौक की ओर जानेवाली सड़क पर जलजमाव आमजन, खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए भारी परेशानी का कारण बन गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण इस समस्या ने और भी विकराल रूप ले ली है. यहां जलजमाव का दायरा 100 फीट से अधिक तक फैल जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे और राहगीर गुजरते हैं, जिन्हें या तो पानी में उतरकर चलना पड़ता है या फिर वैकल्पिक और लंबा मार्ग अपनाना पड़ता है. कई बार जल निकासी के प्रयास में सड़क पर कंक्रीट डाल कर ढाल बनायी गयी, पर इससे भी राहत नहीं मिली. समस्या की मूल वजह यह है कि सड़क के एक ओर ओवरब्रिज है, दूसरी ओर रेलवे लाइन और रेल की नाली सटी हुई है. परंतु रेलवे प्रशासन सड़क के पानी की निकासी रेल की नाली से करने की अनुमति नहीं देता, जबकि उसी नाली का पानी अंततः सरकारी नाले से होकर ही बहता है. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे प्रशासन से जनहित में लचीलापन दिखाने की अपील की है, ताकि जलजमाव से निजात मिल सके और बच्चों तथा राहगीरों की आवाजाही सुरक्षित हो सके.

शहीद चौक मार्ग पर जलजमाव से स्कूली बच्चे परेशान, रेलवे की अड़चन से नहीं हो पा रही पानी की निकासी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version