खलारी. खलारी ओवरब्रिज से सटे शहीद चौक की ओर जानेवाली सड़क पर जलजमाव आमजन, खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए भारी परेशानी का कारण बन गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण इस समस्या ने और भी विकराल रूप ले ली है. यहां जलजमाव का दायरा 100 फीट से अधिक तक फैल जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे और राहगीर गुजरते हैं, जिन्हें या तो पानी में उतरकर चलना पड़ता है या फिर वैकल्पिक और लंबा मार्ग अपनाना पड़ता है. कई बार जल निकासी के प्रयास में सड़क पर कंक्रीट डाल कर ढाल बनायी गयी, पर इससे भी राहत नहीं मिली. समस्या की मूल वजह यह है कि सड़क के एक ओर ओवरब्रिज है, दूसरी ओर रेलवे लाइन और रेल की नाली सटी हुई है. परंतु रेलवे प्रशासन सड़क के पानी की निकासी रेल की नाली से करने की अनुमति नहीं देता, जबकि उसी नाली का पानी अंततः सरकारी नाले से होकर ही बहता है. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे प्रशासन से जनहित में लचीलापन दिखाने की अपील की है, ताकि जलजमाव से निजात मिल सके और बच्चों तथा राहगीरों की आवाजाही सुरक्षित हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें