रांची. बूटी जलागार प्लांट में केबल फॉल्ट होने की वजह से शहर में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है. इस वजह से मेन रोड, रातू रोड, कांटाटोली, वर्द्धमान कंपाउंड समेत शहर के कई मोहल्लों में रहने वाले पांच लाख लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. बढ़ती गर्मी और वाटर सप्लाई नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए जार का पानी खरीदने को विवश हैं. बूटी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि केवल फॉल्ट की वजह से पिछले दो दिनों से जलापूर्ति प्रभावित हुई. शुक्रवार की देर रात केबल को बदलने का काम पूरा हो गया. शनिवार की सुबह प्लांट में पांच घंटे तक बिजली कटी रही. इस वजह से देर शाम मोटर चलाकर जलापूर्ति शुरू की गयी. रविवार से जलापूर्ति सामान्य होने की उम्मीद है.
संबंधित खबर
और खबरें