बिलारी-सीएमपी कच्ची सड़क पर जल जमाव व फिसलन से परेशानी

बिलारी चौक से सीएचपी कार्यालय तक कच्ची सड़क पर जल जमाव व फिसलन से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

By JITENDRA RANA | August 4, 2025 7:45 PM
an image

पिपरवार. बिलारी चौक से सीएचपी कार्यालय तक कच्ची सड़क पर जल जमाव व फिसलन से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. हंलाकि यह रास्ता सीएचपी-सीपीपी के क्षेत्र में आता है और इधर से आमलोगों का आवागमन नहीं होना चाहिए. क्योंकि रास्ते में तीन कन्वेयर बेल्ट मिलते हैं. जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. लेकिन सीसीएल के कर्मचारी व अधिकारी इस रास्ते का उपयोग करते हैं, आम ग्रामीण भी वर्षों से इसी रास्ते का उपयोग करते आ रहे हैं. बिलारी स्कूल में पढ़नेवाले विद्यार्थी भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं. आसपास के ग्रामीण छात्रों के लिए शॉर्टकट होने की वजह से वे इसी रास्ते से आते जाते हैं. लेकिन इस रास्ते आवागमन करने से वाहनों के छींटे से उनके ड्रेस खराब हो जाते हैं. वहीं, सीसीएलकर्मियों की नीली वर्दी में भी छींटे पड़ जाते हैं. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही प्रबंधन ने सड़क की ग्रेडिंग करायी थी. पर, बारिश की वजह से पुन: सड़क जर्जर हो गयी. सीसीएलकर्मियों की मांग है कि इस कच्ची सड़क का पक्कीकरण किया जाये. जिससे सीसीएलकर्मी व आम ग्रामीण इस रास्ते सकुशल आ जा सकें.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version