Weather Alert: आज 6 जुलाई को झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका

Weather Alert: मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि 12 घंटे के अंदर बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र काफी सक्रिय होने की संभावना है. इससे छह जुलाई को राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश, वज्रपात व तेज हवा चलने की संभावना है. इनमें खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.

By Mithilesh Jha | July 5, 2025 9:41 PM
an image

Weather Alert: पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. वहीं, बिहार से चला साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय होकर झारखंड-पुरुलिया के रास्ते पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है. आकाश में काले-घने बादल छाये हुए हैं, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने झारखंड के करीब 13 जिलों में सात जुलाई तक भारी बारिश, वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है.

12 घंटे में बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र होगा सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि 12 घंटे के अंदर बंगाल में निम्न दबाव का क्षेत्र काफी सक्रिय होने की संभावना है. इससे छह जुलाई को राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश, वज्रपात व तेज हवा चलने की संभावना है. इनमें खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.

  • मॉनसून मजबूती से सक्रिय, सात जुलाई तक भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी
  • खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा के लिए मौसम विभाग ने जारी किया है ‘ऑरेंज अलर्ट’
  • रांची, चतरा, पलामू, लातेहार, हजारीबाग, सरायकेला, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम के लिए ‘येलो अलर्ट’

इन जिलों में छाये रहेंगे बादल, येलो अलर्ट जारी

वहीं, रांची, चतरा, पलामू, लातेहार, हजारीबाग, सरायकेला-खलरसांवा, पश्चिम सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम में बादल छाये रहेंगे. इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात को देखते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. मौसम विभाग ने सात जुलाई को भी खूंटी, गुमला, सिमडेगा व पश्चिम सिंहभूम में भारी बारिश के पूर्वानुमान के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8 और 9 जुलाई को कहीं-कहीं वज्रपात की आशंका

साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. मौसम विभाग के अनुसार, आठ व नौ जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका है. इन दोनोंदिन भी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.

बोकारो में हुई 10 मिमी बारिश

शनिवार को राज्य में सबसे अधिक बोकारो में लगभग 10 मिमी बारिश हुई. जबकि, रांची में आठ मिमी, जमशेदपुर में एक मिमि, मेदिनीनगर में छह मिमी, गुमला में दो मिमीे और सिमडेगा में चार मिमी बारिश दर्ज की गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक सरायकेला में 73 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

35 दिन में 404 मिमी बारिश हुई

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड मेंं 35 दिन में 404 मिमी बारिश हो गयी है. जबकि, सामान्य वर्षापात 236.1 मिमी है. इस तरह राज्य में अब तक 71 मिमी बारिश अधिक हो गयी है. राजधानी रांची में अब तक 641.8 मिमी बारिश हो गयी है. जबकि, सामान्य वर्षापात 243.2 मिमी है.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

  • बारिश या बारिश की संभावना के समय सुरक्षित स्थान पर रहें
  • खेतों, बिजली के पोल, पेड़ के नीचे और ऊपरी स्थान पर नहीं रहें
  • लगातार भारी बारिश के मद्देनजर निचले इलाकों के लोग सतर्क रहें
  • किसान अपने खेतों से जल निकासी की उचित व्यवस्था कर लें

इसे भी पढ़ें

Gumla News: टांगीनाथ धाम के पुजारी गणेश बैगा की सड़क हादसे में मौत, मंदिर में पूजा-पाठ स्थगित

Shravani Mela 2025: देवघर प्रशासन का बड़ा फैसला, श्रावणी मेले में बढ़ेगी वीआईपी, वीवीआईपी की परेशानी

केशव महतो कमलेश ने 10 जुलाई को बुलायी कांग्रेस विधायकों की बैठक, क्या है मामला?

Muharram Flag March: मुहर्रम से पहले झारखंड की सड़कों पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version