Weather Forecast: झारखंड में मौसम ने ली करवट, रांची समेत इन इलाकों में बारिश, वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट
मौसम ने आज शाम यकायक करवट ली और मौसम का मिजाज बदल सा गया था. झारखंड की राजधानी रांची के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई. कुछ इलाकों में हवाएं चलीं. इससे मौसम का मिजाज बदला-बदला सा दिखा.
By Guru Swarup Mishra | October 17, 2023 7:01 PM
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के कई इलाकों में मंगलवार की शाम को रिमझिम बारिश हुई. कुछ इलाकों में हवाएं चलीं. इससे मौसमका मिजाज बदला-बदला सा दिखा. मौसम ने आज शाम यकायक करवट ली और मौसम का मिजाज बदल सा गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में रांची, रामगढ़, गुमला, सिमडेगा व बोकारो में कुछ घंटों में गरज के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना जतायी है. बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इधर, 22 व 23 अक्टूबर को राज्य में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.
बारिश के दौरान वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार की शाम को जारी पूर्वानुमान में बताया कि रांची, रामगढ़, गुमला, सिमडेगा व बोकारो में कुछ घंटों में गरज के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. बारिश के दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम ने आज शाम यकायक करवट ली और मौसम का मिजाज बदल सा गया था. झारखंड की राजधानी रांची के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई. कुछ इलाकों में हवाएं चलीं. इससे मौसम का मिजाज बदला-बदला सा दिखा.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि बोकारो, गिरिडीह व हजारीबाग जिले के कुछ भागों में मंगलवार की शाम को गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी थी. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया था.
पिछले 24 घंटे में झारखंड में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 12.5 मिमी मोहम्मदगंज (पलामू) में रिकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.