Weather Alert: झारखंड में कोहरे का कहर जारी, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

झारखंड में कोहरे का कहर जारी है. लोग ठंड से घरों में दुबके हैं. आज से धुंध छंटेगी, जिसके बाद पारा गिर सकता है. इसके बाद फिर कोहरे का येलो अलर्ट जारी है. आइए जानते हैं, अगले तीन दिन झारखंड में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. लोगों को कब से राहत मिलेगी.

By Jaya Bharti | January 20, 2024 9:32 AM
feature

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले 3-4 दिनों से राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में कोहरे का प्रकोप है. लोग ठंड के कारण घरों में दुबके हुए हैं. लोग तब तक बाहर नहीं निकल रहे हैं, जब तक बहुत जरूरी काम ना हो. बच्चों को ठंड ना लग जाए, इसके लिए स्कूलों के समय बदल दिए गए हैं. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी और आसपास के इलाकों में आज से धुंध (कोहरा) छंटेगी. इस कारण तापमान गिर सकता है. हालांकि, सुबह में थोड़ी धुंध देखने को मिली है. धुंध के पीछ सूरज ऐसे दिख रहा है, मानों वह मंद-मंद मुस्कुरा रहा हो. दोपहर तक सूरज की किरणें पूरी तरह खिल उठेंगी और मौसम साफ हो जायेगा.

  • एक-दो दिनों तक नौ डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता राजधानी का न्यूनतम तापमान

  • 22 व 23 जनवरी को राज्य में कई जगहों पर मध्यम से लेकर घना कोहरा होने का अनुमान

22-23 को फिर घने कोहरे का अलर्ट

मालूम हो कि बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान चढ़ गया था. वहीं, अधिकतम तापमान गिर गया था. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर कम हो जाने के कारण दिन भर ठंड का एहसास हो रहा था. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 20-21 को धुंध कम हो सकती है. 22 और 23 जनवरी को राज्य में कई स्थानों पर मध्यम से लेकर घना कोहरा हो सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

कहां कितना रहेगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक-दो दिनों तक राजधानी का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेसि से नीचे रह सकता है. मौसम खुला होने के कारण अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है. 22 और 23 जनवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान चढ़ सकता है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेसि, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि रहा. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेसि और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेसि रहा. पिछले 24 घंटे में कोल्हान वाले इलाके में अच्छी बारिश हुई. सबसे अधिक 26 मिमी बारिश चाईबासा के जगन्नाथपुर में हुई. वहीं, सिमडेगा में 20 मिमी के आसपास बारिश हुई.

Also Read: IMD Rain Alert: रात में गर्मी, दिन में सर्दी का सितम, बिहार से सटे जिलों में घना कोहरा, ऐसा है झारखंड का मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version