Jharkhand Weather News: रांची समेत इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, 15 मार्च से ठनका और बारिश के आसार

रांची समेत कई जिलों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम केंद्र, रांची ने 15 से 20 मार्च तक राज्य के कई इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान तेज हवा चलने की चेतावनी भी जारी की गयी है. इसको देखते हुए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

By Samir Ranjan | March 14, 2023 4:48 PM
feature

Jharkhand Weather News: झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. मौसम केंद्र, रांची ने 15 मार्च, 2023 से वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान तेज हवा भी चलने की बात कही है. इसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक, 15 मार्च को राज्य के मध्य भाग यानी रांची समेत बोकारो, हजारीबाग, गुमला, खूंटी और रामगढ़ के साथ पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, 16 से 20 मार्च तक राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

मौसम केंद्र की चेतावनी

मौसम केंद्र ने 15 से 17 मार्च तक राज्य में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी है. वहीं, 18 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी.

Also Read: Indian Railways News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, रांची-मधुपुर इंटरसिटी ट्रेन जल्द होगी शुरू, जानें शेड्यूल

जमशेदपुर के तापमान में आयेगी गिरावट

इधर, 15 से 19 मार्च तक जमशेदपुर में रोजाना बारिश होने के आसार हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इससे तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकता है. वहीं, सोमवार को लोगों को गर्मी से दो-चार होना पड़ा. दोपहर में गर्म हवा भी चली. दिन के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी. सोमवार को दिन का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. रात का तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. हवा में आर्द्रता की अधिकतम मात्रा 68%, न्यूनतम मात्रा 32% दर्ज की गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version