Cyclone Michaung: झारखंड में साइक्लोन मिचौंग के असर से झमाझम बारिश, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

झारखंड में बुधवार और गुरुवार को साइक्लोन मिचौंग का असर ज्यादा होगा, पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार सुबह से ही झारखंड में मिचौंग का प्रबल असर देखने को मिल रहा है, जो गुरुवार तक जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार से मौसम साफ होने की संभावना जताई है.

By Jaya Bharti | December 6, 2023 9:03 AM
an image

Cyclone Michaung Tracker: बंगाल की खाड़ी से दो दिसंबर को उठे साइक्लोन मिचौंग का असर झारखंड में भी दिख रहा है. बुधवार सुबह से रांची, धनबाद समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया कि बुधवार को मिचौंग के कारण राज्य के कोल्हान प्रमंडल और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कई जिलों में बारिश होगी. झारखंड में तूफान मिचौंग का असर मंगलवार से ही दिख रहा है. मंगलवार को ज्यादातर जिलों में दिनभर बादल छाये रहे. वहीं, राज्य के दक्षिणी व मध्य क्षेत्र के कई स्थानों पर बारिश हुई. सिमडेगा जिले के कोलेबिरा, बानो, जलडेगा, ठेठईटांगर में 10 मिलीमीटर तक बारिश हुई. वहीं, राजधानी रांची सहित अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. बादल और बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्दि हुई है. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इससे ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है. साथ ही हल्की हवाएं भी चल रही है.

इन दो दिनों मिचौंग का ज्यादा असर

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बुधवार और गुरुवार को साइक्लोन मिचौंग का असर ज्यादा पड़ने की उम्मीद जताई थी. पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार सुबह से ही झारखंड में मिचौंग का प्रबल असर देखने को मिल रहा है, जो गुरुवार तक जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार से मौसम साफ होने की संभावना जताई है.

7 दिसंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज

राजधानी रांची में मंगलवार को दिनभर आकाश में बादल छाये रहे. कई स्थानों पर छिटपुट बारिश भी हुई. वहीं, बुधवार सुबह से झमाझम बारिश हुई. बारिश और बादल के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 19-20 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. मौसम में बदलाव का असर सड़कों पर भी दिख रहा है. सुबह में कम लोग बाहर निकल रहे हैं. मौसम केंद्र के अनुसार राजधानी समेत करीब-करीब पूरे झारखंड में सात दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहेगा. उसके बाद आकाश साफ हो सकता है. आकाश साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान गिर सकता है. धूप निकलने से अधिकतम तापमान बढ़ेगा.

8-9 दिसंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मिचौंग के कारण झारखंड में भी हवा का रुख बदल गया है. इस तूफान ने 4 दिसंबर से झारखंड के मौसम का मिजाज बदल दिया है. मौसम विभाग ने पहले ही आगाह किया था कि राज्य में पांच, छह और सात दिसंबर को तूफान आने की आशंका है. विभाग के मुताबिक, 8 दिसंबर से मौसम साफ होगा. वहीं, 8-9 दिसंबर से झारखंड का पारा गिरने की संभावना जताई गई है. इसके बाद राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

Also Read: Cyclone Michaung: झारखंड में 5, 6 और 7 को तूफान आने की आशंका, बिजली महकमा भी अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version