बुधवार सुबह पूरा झारखंड कोहरे की चादर में लिपटा दिखा. राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, झारखंड के लगभग सभी जिलों के मौसम का मिजाज अगले पांच दिनों तक इसी तरह खुशनुमा रहने की उम्मीद है. सुबह में धुंध और दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2024 को मौसम खुशनुमा रहेगा. हालांकि, दो जनवरी की शाम से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. तीन जनवरी से झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, राज्य में फिलहाल अगले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कुछ अधिक ही रहेगा. इस स्थिति में राज्य के अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 25 तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि के आसपास रहने की संभावना है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह