VIDEO: कोहरे की चादर में लिपटा झारखंड, जानें एक जनवरी को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, झारखंड के लगभग सभी जिलों के मौसम का मिजाज अगले पांच दिनों तक इसी तरह खुशनुमा रहने की उम्मीद है. सुबह में धुंध और दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2024 को मौसम खुशनुमा रहेगा. हालांकि, दो जनवरी की शाम से मौसम में बदलाव के संकेत हैं.

By Jaya Bharti | December 27, 2023 12:19 PM
an image

बुधवार सुबह पूरा झारखंड कोहरे की चादर में लिपटा दिखा. राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, झारखंड के लगभग सभी जिलों के मौसम का मिजाज अगले पांच दिनों तक इसी तरह खुशनुमा रहने की उम्मीद है. सुबह में धुंध और दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2024 को मौसम खुशनुमा रहेगा. हालांकि, दो जनवरी की शाम से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. तीन जनवरी से झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, राज्य में फिलहाल अगले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कुछ अधिक ही रहेगा. इस स्थिति में राज्य के अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 25 तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि के आसपास रहने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version