Weather Today: साहिबगंज में मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिले, बोकारो में वज्रपात से 2 की मौत
Weather Today: झारखंड के संताल परगना में भी मानसून की बारिश शुरू हो गयी है. साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में कल रात से झमाझम बारिश हो रही है. मंगलवार को भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. उनका कहना है कि यह बारिश खेती-किसानी के लिए फायदेमंद है. वहीं, बोाकरो जिले में वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गयी है.
By Mithilesh Jha | July 15, 2025 5:36 PM
Weather Today: साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में मानसून की बारिश (Monsoon Rain) से किसानों के चेहरे खिल गये हैं, तो बोकारो में ठनका गिरने (Lightning) से 2 महिलाओं की मौत हो गयी है. बोकारो जिले के चास स्थित पिंड्राजोरा अंतर्गत गोपालपुर हुड़ार गाढ़ा और बालीडीह के चैनपुर में वज्रपात से धनरोपनी कर रही 2 महिलाओं की मौत हो गयी. 6 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. मृतकों के नाम मीरा देवी (35) और पार्वती देवी हैं. घटना सोमवार को शाम में हुई.
साहिबगंज के तालझारी प्रखंड में झमाझम बारिश
इधर, साहिबगंज के तालझारी प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों सोमवार की रात से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है. बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. रुक-रुककर हो रही बारिश से खेत-खलिहानों में पानी भर गये हैं. सड़कों पर पानी बह रहा है. कहीं कहीं जलजमाव की स्थिति बन गयी है, जिससे लोग परेशान हैं.
हालांकि, रुक-रुककर हो रही बारिश से प्रखंड के किसान काफी खुश हैं. किसानों का कहना है कि इस बारिश से खेती में काफी फायदा होगा. किसानों ने कहा कि उन्हें काफी दिनों से ऐसी बारिश का इंतजार था. किसानों ने धान की रोपाई युद्धस्तर पर करना शुरू कर दिया है. प्रखंड कार्यालय ने बताया है कि मंगलवार सुबह तक 93 प्रखंड में मिलीमीटर वर्षा हो चुकी थी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।