Ranchi News : यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी ने बांग्ला नववर्ष का किया स्वागत

Ranchi News : यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की ओर से मंगलवार को प्लाजा सभागार में नव वर्ष मनाया गया.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 16, 2025 12:26 AM
feature

रांची. यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की ओर से मंगलवार को प्लाजा सभागार में नव वर्ष मनाया गया. मौके पर स्वागत भाषण क्लब के सचिव सेतांक सेन ने दिया. एशो है वैशाख… संगीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसे क्लब के सदस्यों ने पेश किया. जमशेदपुर से आये कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. कलाकार सौरभ बनर्जी, सुब्रतो विश्वास और मौसमी बनर्जी ने अपने संगीत से समां बांध दिया. मौके पर पूरा सभागार संगीतमय हो उठा.

रविंद्र संगीत से सभागार गुंजायमान रहा

चोइत्रीर हाथ धोरे वैशाखी… पहला संगीत पेश किया गया. इसके बाद अमारो पोरानो जहा चाय… रविंद्र संगीत से सभागार गुंजायमान रहा. गायक श्यामल मित्र, हेमंत मुखोपाध्याय, मन्ना डे और राघव चट्टोपाध्याय ने बारी-बारी से संगीत प्रस्तुत किया. अमी चेयेचेये देखी सारा दिन…, बांग्ला अमर शोर से इलिश…, भदोरो आसीनो मासे…, फगुनेरो मोहोनाई…, कहरबा नई दादरा बजाओ…, ओ अकाश सोना सोना…,चंद केनो असेना अमार घर… जैसे गीत पेश किये गये. संचालन सुपर्णा चटर्जी और धन्यवाद ज्ञापन मानस रंजन मुखर्जी ने किया. मौके पर अमिताभ मलिक, सुबीद बनर्जी, राजा सेनगुप्ता, तरुण कुंडू, भास्कर गुप्ता, अभिजीत भट्टाचार्य, विश्वजीत भट्टाचार्य, डॉ पंपा सेन विश्वास, रीता दे, कुंदन राय, देवाशीष मजूमदार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version