रांची: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सियासी दल अपने-अपने स्तर पर तैयारी में जुट गए हैं. जीत की रणनीति बनाने को लेकर बैठकें होने लगी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक की. बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर 15 सदस्यीय इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में पांच केंद्रीय नेता व 10 प्रदेश स्तर के नेता शामिल हैं. इस कमेटी में केंद्रीय नेताओं में रांची की पूर्व मेयर व बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा को भी अहम जिम्मेदारी दी गयी है. आपको बता दें कि लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन से लेकर चुनाव की रणनीति तैयार करने में पश्चिम बंगाल इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी की अहम भूमिका होगी.
संबंधित खबर
और खबरें