मोदी सरकार बताये, चहेते उपराष्ट्रपति को क्यों कुर्सी से धकेल दिया : सुप्रियो

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

By PRAVEEN | July 23, 2025 12:00 AM
an image

रांची. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि मोदी सरकार को यह देश को बताना चाहिए कि चहेते उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को क्यों उनकी कुर्सी से धकेल दिया गया. देश के संसदीय इतिहास में यह अपने तरह की पहली घटना है, जब एक उपराष्ट्रपति को दो साल पहले इस्तीफा देने के लिये बाध्य किया गया. सोमवार को हरमू स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सदन की कार्यवाही का पूरा आकलन करने पर साफ होता है कि खुद उपराष्ट्रपति विपक्ष को प्रोजेक्शन देना चाह रहे थे. साथ ही सदन की कार्यवाही सूची में ऑपरेशन सिंदूर और सेना के पराक्रम को सूचीबद्ध नहीं किये जाने से वे दुखी थे. कार्यवाही के दौरान जेपी नड्डा ने आसन को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ जाट समाज से आते हैं. किसानों का हित उनके लिये सर्वोपरि था. वे तीन किसान बिल के विरोधी थे. यही कारण रहा कि उनकी अनुपस्थिति में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को आसन में बैठाकर रातों-रात ये बिल पास कराये गये. फिर भी अंततः सरकार को इन बिलों को वापस लेना पड़ा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version