रांची. झारखंड अंगीभूत इंटर कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मोर्चा अब नये सत्र यानि 2025-26 में इंटरमीडिएट में नामांकन शुरू कराने के लिए आंदोलन चलायेगा. सोमवार को इंदु मिंज व डॉ रामानुज पांडेय की अध्यक्षता में सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की जिला स्कूल परिसर में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. कहा गया कि जब तक नये सत्र में नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जब तक सरकार नामांकन का निर्णय नहीं लेती है, तब तक राज्य के सभी एमपी व एमएलए के समक्ष अपनी बात रखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें