रांची . रांची विवि प्रशासन नर्सिंग तथा बीएड कोर्स में सत्र नियमित करने के लिए राज्य सरकार व झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद से समय पर नामांकन प्रक्रिया शुरू कराने का आग्रह करेगा. इसके लिये विवि स्तर से राज्य सरकार व पर्षद को आग्रह पत्र भेजा जायेगा. उक्त निर्णय शनिवार को रांची विवि के कुलपति प्रो डीके सिंह ने नर्सिंग कॉलेजों तथा बीएड कॉलेजों के प्राचार्य के साथ अलग-अलग बैठक करने के बाद लिया. बैठक में विवि के रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिंह तथा परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ विकास कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में कुलपति ने सत्र नियमित करने में आ रही बाधा के बारे में जानना चाहा. बताया गया कि नर्सिंग व बीएड में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा सहित काउंसलिंग व अन्य प्रक्रिया झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित होती है. विवि के नियम के अनुसार, सत्र जुलाई से आरंभ होता है, लेकिन पर्षद द्वारा नामांकन प्रक्रिया पूरी करने में नवंबर से दिसंबर तक व रजिस्ट्रेशन के लिए जनवरी माह तक का समय लग जाता है. ऐसे में परीक्षा आयोजित करने में देरी होती है, क्योंकि सिलेबस भी पूरा करना होता है. विवि द्वारा बताया गया कि नर्सिंग कोर्स में सत्र 2023-25 का रजिस्ट्रेशन ही अप्रैल 2025 में पूरा हुआ है. ऐसे में परीक्षा विलंब से होगी, तो रिजल्ट भी विलंब से जारी होगा. विवि के रजिस्ट्रार ने कुलपति को बताया कि नर्सिंग में कई मामले में विद्यार्थी प्लस टू करने के बाद पहले मेडिकल की च्वाइस रखते हैं. इसके बाद नर्सिंग को चुनते हैं. संभवत: सरकार के स्तर पर इसी के कारण नर्सिंग के लिए प्रवेश परीक्षा विलंब से करायी जाती है. कुलपति ने कहा कि विवि सरकार से नामांकन प्रक्रिया पहले आरंभ करने का आग्रह करेगा. कुलपति ने सभी प्राचार्यों को कहा कि अपने-अपने कॉलेज में नियमित कक्षाएं संचालित करायें. प्रयोगशाला बेहतर स्थिति में रखें. कॉलेज की जमीन के कागजात दुरुस्त रखें. विवि अलग से टीम बना कर नर्सिंग कॉलेजों व बीएड कॉलेजों के भवनों आदि का निरीक्षण करायेगा. कुलपति ने परीक्षा विभाग के अधिकारियों को चार वर्ष का एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें