ब्यूरो प्रमुख (रांची). केंद्रीय कृषि मंत्री व प्रदेश भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंडी गठबंधन केवल भ्रम फैलाता है. शासन के पांच वर्ष पूरे होनेवाले हैं. विधानसभा चुनाव से पूर्व झामुमो ने निश्चय पत्र जारी कर 144 वादे किये थे. वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र जारी कर 317 वादे किये. बदलो सरकार, पाओ अधिकार का नारा देनेवाले झामुमो के नेतृत्ववाली सरकार को बताना चाहिए कि झारखंड के लोगों को कितना अधिकार दिया. सभी वर्गों को छलने और ठगने का ही काम किया है. भाजपा इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र का सच जनता को बतायेगी. इनके निश्चय पत्र और जनघोषणा पत्र का पोस्टमार्टम करेंगे. श्री चौहान रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें