रांची. रांची की एक महिला ने एक ऐप के माध्यम से 10 हजार के लोन का आवेदन दिया था. 5200-5200 रुपये का लोन अप्रूव किया गया था. लेकिन उन्हें केवल 3100-3100 रुपये दिया गया था. 29 मार्च को लोन लौटाने की अंतिम तिथि थी, लेकिन उक्त तिथि के पहले ही उस ऐप को बंद कर दिया गया. जिसके कारण महिला लोन नहीं चुका पायी. उसके बाद उस ऐप को चलाने वाले साइबर अपराधी ने लोन नहीं लौटाने की बात कहते हुए महिला का फोटो सोशल मीडिया से लेकर उसे एडिट कर अश्लील फाेटो बना लिया और महिला के सभी जानने वाले लोगों को भेज दिया. महिला ने मामले में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि साइबर अपराधी ब्लैकमेल कर उससे ठगी, लज्जा भंग, मान-मर्यादा को खराब करना चाहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें