भाजपा शासित राज्यों में महिलाएं सुरक्षित नहीं : झामुमो

झामुमो ने ओड़िशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा के आत्मदाह मामले में भाजपा पर निशाना साधा

By PRAVEEN | July 17, 2025 12:22 AM
an image

रांची. झामुमो ने ओड़िशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा के आत्मदाह मामले में भाजपा पर निशाना साधा. झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि इस घटना के बाद हिंदुस्तान एकबार फिर शर्मसार हुआ है. भाजपा 2014 में जब सत्ता में आयी, तो नारा दिया कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ. लेकिन पांच-छह वर्षों में परिस्थिति बदल गयी. जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां महिला सुरक्षित नहीं है. अब भाजपा बेटी जलाव पार्टी हो गयी है. उन्होंने कहा कि ओड़िशा ही एक उदाहरण नहीं है. यूपी, जम्मू, बिहार, एमपी, राजस्थान, गुजरात से लेकर मणिपुर तक यही हाल है. हम कल्पना नहीं कर सकते हैं कि जिस शिक्षण संस्थान से शिक्षक तैयार होते हैं, बच्चों को रास्ता दिखाने वाले शिक्षक तैयार होते हैं, उस बीएड कॉलेज में ऐसी घटना होगी. झामुमो नेता ने कहा कि 10 से ज्यादा छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की. छात्राओं ने बताया कि विभागाध्यक्ष असभ्य भाषा का प्रयोग करते हैं, अपनी वासना की पूर्ति करना चाहते हैं. प्रधानाध्यापक ने देश की बेटी के साथ न्याय नहीं किया. छात्रा को आग में जलने के लिए मजबूर किया गया. यह कोई साधारण घटना नहीं है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छात्रा को देखने रिम्स गयीं. आज भी देश को हथरस, कठुआ, सिकर की घटना याद है. महिला पहलवान ने जिस सांसद के खिलाफ शिकायत की, उसके बेटे को टिकट दे दिया गया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि जहां-जहां भाजपा शासन में है, महिला सुरक्षा समाप्त है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुप हैं. ओड़िशा के मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. यह एक गंभीर विषय है. दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो भाजपा को नये रूप में बेटी जलाव पार्टी के रूप में जाना जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version