दुखद. साथी की मौत से सदमे में हैं अपार्टमेंट में काम कर रहे मजदूर : लघुशंका के दाैरान चक्कर आया और गिर पड़ा : शरीर में राॅॅड घुस जाने से मौके पर हो गयी मौत रांची. कोतवाली थाना क्षेत्र के रांची एक्सप्रेस गली स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले से गिर कर राजेश महतो नामक एक मजदूर की मौत हो गयी. वह मूल रूप से बोकारो जिला के चंदन कियारी का रहने वाला था. इस संबंध में मृतक के पिता बारूणी महतो के बयान पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है. मृतक राजेश महतो, उसके पिता और चचेरे भाई भी निर्माणाधीन मकान में काम करते थे. बारूणी महतो ने पुलिस को बताया कि राजेश सहित अन्य लोग निर्माणाधीन अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले में रोजाना सोते थे. राजेश की तबीयत खराब थी. इस वजह से वह दूसरे तल्ले से शुक्रवार की रात लघुशंका कर रहा था. इसी दौरान उसे चक्कर आ गया और वह गिरा. जिस जगह वह गिरा वहां रॉड निकला हुआ था. शरीर में रॉड घुस जाने व गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना शनिवार को पुलिस को दी गयी. पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली. मृतक के पिता ने घटना को लेकर किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें