वर्ल्ड कप 2023: भारत और पाक मैच को लेकर रांची से अहमदाबाद विमान का किराया बढ़ा, 55,000 है टिकट की कीमत

रांची से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को अहमदाबाद के लिए इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट है. जो शाम 4.10 में रांची से उड़ान भरती है और 6.20 बजे पहुंचती है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2023 7:10 AM
an image

वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैच के लिए झारखंड के क्रिकेट फैंस के बीच गजब का जोश देखा जा रहा है. मैच देखने के लिए हवाई जहाज की टिकटों की मांग बढ़ गयी है. एक ओर रांची-अहमदाबाद इंडिगो की सीधी विमान सेवा (12 अक्तूबर) का टिकट जहां 18,988 के आसपास है. वहीं अन्य विमान सेवा की कनेक्टिंग फ्लाइट का टिकट 55 हजार रुपये तक पड़ता है.

रांची से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को अहमदाबाद के लिए इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट है. जो शाम 4.10 में रांची से उड़ान भरती है और 6.20 बजे पहुंचती है. 180 सीटर इस विमान में 12 अक्तूबर (गुरुवार) को टिकट की दर 18,988 रुपये है. 13 अक्तूबर को इंडिगो की कनेक्टिंग फ्लाइट 17000 से 21000 के बीच मिल रही है. अन्य विमान सेवाओं की कनेक्टिंग फ्लाइट मैच से एक दिन पूर्व यानी 13 अक्तूबर की मिल रही है.

विस्तारा एयरलाइंस में टिकट 55,400 रुपये में वाया दिल्ली मिल रहा है. यह फ्लाइट 18 घंटे 40 मिनट बाद अहमदाबाद पहुंचायेगा. रांची से यह रात 8:20 में उड़ान भरेगी और दूसरे दिन दोपहर तीन बजे पहुंचेगी. वहीं विस्तारा के ही एक और विमान का टिकट 42,275 रुपये में मिल रहा है. यह 11 घंटे 40 मिनट बाद वाया दिल्ली होते हुए अहमदाबाद जायेगा. यह भी रात 8:20 में उड़ान भरेगी और सुबह आठ बजे पहुंचेगी.

मैच को लेकर व्यापक तैयारी :

मैच को लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट में विशेष तैयारी शुरू कर दी गयी है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि नया प्लाजा बनाया गया है. वहीं वाॅकिंग पैसेज भी बन कर तैयार हो गया है. जिससे यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नया आगमन द्वार बनाया गया है.

होटलों के कमरों का भाड़ा 15 गुना तक बढ़ा

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अहमदाबाद में होटलों के भाड़े आसमान छू रहे हैं. जिन होटलों के कमरे का भाड़ा आम दिनों में चार हजार रुपये होता था. वर्तमान में ऑनलाइन बुकिंग में वैसे कमरे का भाड़ा 60 हजार रुपये हो गया है. यानि तकरीबन 15 गुना भाड़ा बढ़ गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version