रांची. विश्व हेपिटाइटिस दिवस और विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर रविवार को एसएस डोरंडा प्लस-टू बालिका उच्च विद्यालय डोरंडा ( बंगला स्कूल डोरंडा ) में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ”एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत यह आयोजन हुआ. छात्रों के प्रोत्साहन के लिए प्रधानाध्यापिका दिव्या खलखो, अरुणा रोशनी कुल्लू, विकास कुमार सहित शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे. पीआइबी रांची के शाहिद रहमान ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री के ”मिशन लाइफ” को आगे बढ़ाने के आह्वान पर यह कार्यक्रम हुआ. एक पेड़ मां के नाम पर 30 सितंबर तक 10 करोड़ पेड़ लगाना है. वहीं, वर्ल्ड हेपिटाइटिस दिवस के तहत सोमवार काे जागरूक किया जायेगा. इसके लक्षण, रोकथाम और उपचार की जानकारी दी जायेगी.इसके तहत लिवर की सेहत का ध्यान रखना है.
संबंधित खबर
और खबरें