Ranchi News : अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस आज, होंगी प्रतियोगिताएं

विश्व ओलिंपिक दिवस 23 जून को मनाया जायेगा. पूरे राज्य भर में आज जगह-जगह प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें क्रॉस कंट्री, साइक्लिंग, कबड्डी और फुटबॉल शामिल है.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 23, 2025 12:45 AM
an image

रांची. विश्व ओलिंपिक दिवस 23 जून को मनाया जायेगा. पूरे राज्य भर में आज जगह-जगह प्रतियोगिताएं होंगी. इसमें क्रॉस कंट्री, साइक्लिंग, कबड्डी और फुटबॉल शामिल है. इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए खेल सचिव, खेल निदेशक, सांसद व विधायक को आमंत्रित किया गया है. क्रॉस कंट्री सुबह छह बजे शुरू होगा. वहीं, साइक्लिंग सुबह सात बजे शुरू होगी. आठ बजे मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के पूर्व ओलिंपियन सिल्वानुस डुंगडुंग व मनोहर टोपनो कबड्डी इंडोर हॉल में कबड्डी व कचहरी रोड स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम में सुबह नौ बजे फुटबॉल का आयोजन किया जायेगा. जिलों के ओलिंपिक, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version