रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य में दंत चिकित्सक के 23 नियमित पद पर नियुक्ति के लिए 21 मई 2025 को लिखित परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. लगभग तीन वर्ष बाद आयोग ने परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है.
जिला दंत चिकित्सक इंटरव्यू 29 अप्रैल को
वरीय दंत चिकित्सक इंटरव्यू नौ मई को
आयोग द्वारा राज्य में वरीय दंत चिकित्सक के 20 पदों पर नियुक्ति के लिए नौ मई 2025 को इंटरव्यू लेने की तिथि निर्धारित की है. उक्त पद के लिए किये गये आवेदनों में से 295 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. आवेदन रद्द करने का मुख्य कारण अपूर्ण, समय पर नहीं पहुंचना, हार्ड कॉपी जमा नहीं, अोवर एज आदि हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है