डीएवी खलारी में हर्षोल्लास से मना येलो डे

कक्षा बाल वाटिका-एक से दूसरी तक के सभी बच्चे पीले रंग के वस्त्र पहन कर आये.

By DINESH PANDEY | July 18, 2025 6:42 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

डीएवी स्कूल खलारी में बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार के दिशा-निर्देशों के तहत ””””येलो डे”””” मनाया गया. उत्सव को इइडीपी विभाग के नन्हें बच्चों और शिक्षकों ने हर्षोल्लास से मनाया. कक्षा बाल वाटिका-एक से दूसरी तक के सभी बच्चे पीले रंग के वस्त्र पहन कर आये. बच्चे अपने साथ पीले रंग की कई वस्तुएं लेकर आये थे, जैसे खिलौने, फल, रुमाल, फूल, आदि. बच्चों ने भी इस आयोजन का भरपूर लुत्फ उठाया. साथ ही वे पीले रंग से अवगत भी हुए. बच्चों ने विभिन्न गतिविधियाें जैसे पेपर पेस्टिंग, फिंगर प्रिंटिंग, पेपर क्राफ्टिंग, पेपर कलरिंग आदि में भाग लिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और येलो डे का महत्व भी समझाया. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छोटे बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जा सकता है. जो कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 का मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम में इइडीपी विभाग की सभी शिक्षिकाओं ने सराहनीय भूमिका निभायी.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version