खलारी के विद्यालयों, संस्थानों, थाना और पंचायतों में हुआ योगाभ्यास

खलारी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा थाना परिसर में योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया.

By DINESH PANDEY | June 21, 2025 9:01 PM
an image

खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा थाना परिसर में योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल में शिक्षक रोहित खेस और प्रभाकर शर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों को योगासनों का अभ्यास कराया गया. शिक्षक अंबुज कर्माकर ने इन आसनों के लाभों की जानकारी दी. प्राचार्या डा सिस्टर निर्मला ने योग की महत्ता बतायी. वहीं एसीसी उच्च विद्यालय व एसीसी पब्लिक स्कूल में भी योग दिवस उल्लास से मनाया गया. यहां प्रशासक जामवंत सिंह, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी, रवि गिरि और अर्चना, शिक्षक श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने योगासनों का अभ्यास किया. डीएवी स्कूल खलारी में प्राचार्य डा कमलेश कुमार के साथ शिक्षकों ने सूर्य नमस्कार किया. खलारी थाना परिसर में प्रभारी पुनि जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में जवानों और पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया. पीएचसी खलारी में डा इरशाद और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने योग किया. वहीं विभिन्न पंचायतों में मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सामूहिक योग किया गया. ————————– फोटो:- 21 खलारी 05:- उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल में योगासन का अभ्यास करते बच्चे व शिक्षिकाएं. 21 खलारी 06:- एसीसी स्कूल में योग अभ्यास करते विद्यार्थी. 21 खलारी 07:- डीएवी खलारी में योग करते बच्चे. 21 खलारी 08:- खलारी थाना परिसर में योग का अभ्यास करते इंसपेक्टर व पुलिसकर्मी. 21 खलारी 09:- पीएचसी खलारी में योग का अभ्यास करते डा इरशाद व अन्य.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version