रांची. एसडीसी सभागार में प्रचारकों के लिए आयोजित सेमिनार में शुक्रवार को आर्चबिशप विसेंट आईंद ने संबोधित किया. यह सेमिनार जुबिली वर्ष और आध्यात्मिक नवीनीकरण पर आधारित था. आर्चबिशप ने प्रचारकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अपने को छोटा मत मानिये. आपका नेतृत्व कई लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है. आर्चबिशप ने जुबिली वर्ष पर कहा कि वर्तमान समय में लोगों के जीवन में आशा घट रही है और वह भौतिकता की ओर बढ़ रहे हैं. आप आशा से भर गये, तो औरों को भी आशा दे पायेंगे. उन्होंने कहा कि आशा की इस तीर्थयात्रा में आपकी भागीदारी महत्वपूर्ण है.
संबंधित खबर
और खबरें